प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) इस महीने के आखिर में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर(S.Jayshankar) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का UNGA में भाग नहीं लेने का फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माना लगाया है। इस कदम के बाद भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है।
संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी वक्ताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों का नाम शामिल था। UNGA के 80वें सत्र में उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस सत्र की शुरुआत पारंपरिक रूप से ब्राजील से होगी, उसके बाद अमेरिका का संबोधन होगा। इस सत्र में पीएम मोदी के साथ-साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का नाम भी शामिल था। हालांकि, पीएम मोदी अब इस सत्र में शामिल नहीं होंगे और उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भागीदारी रद्द होने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। बदलाव केवल तब संभव था जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में अचानक कोई बड़ी प्रगति होती।
भारत महासभा को संबोधित करेगा
वक्ताओं की सूची के अनुसार, भारत 27 सितंबर की सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेगा। इस सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में साल का सबसे व्यस्त कूटनीतिक सत्र माना जाने वाला यह उच्च-स्तरीय सत्र हर साल सितंबर में शुरू होता है। इस साल का सत्र इजरायल-हमास संघर्ष और यूक्रेन-रूस युद्ध पर केंद्रित होगा, जिससे इसकी विशेष महत्वपूर्णता और बढ़ गई है।
अमेरिका से बिगड़े रिश्ते
रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदने के कारण ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इससे पहले भी भारत पर इसी तरह का 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था। इसके अतिरिक्त, भारत को अमेरिका में अपना सामान भेजने पर 50 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ रहा है।
ट्रंप के ‘दोस्ती’ वाले बयान पर PM मोदी का रिएक्शन, भारत-अमेरिका रिश्तों को बताया सकारात्मक
ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
विदेश मंत्री एस. जयशंकर अगले सप्ताह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित ब्रिक्स समूह के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ट्रंप प्रशासन के टैरिफ विवाद से निपटने के लिए सदस्य देशों के बीच साझा दृष्टिकोण तैयार करना और वाशिंगटन की व्यापार नीतियों के कारण उत्पन्न व्यवधानों पर चर्चा करना है। ब्राजील वर्तमान में BRICS का अध्यक्ष है। इस दस सदस्यीय समूह में भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक